सैनिक क्यों रखते है छोटे बाल ? क्लिक कर आप भी जानें
अक्सर, न्यूज़पेपर की पिक्चर, गूगल इमेज, गणतंत्र दिवस की परेड, फिल्म या मेट्रो में यात्रा के दौरान सैनिकों को देखते हैं। आपको इन सभी की एक बात सामान्य ही मिलेगी, वे है सैनिकों के बाल।
आमतौर पर सैनिकों को छोटे बालों में देखते समय, दिमाग में एक प्रश्न अवश्य आता है; कि सैनिक हमेशा छोटे बाल ही क्यों रखते हैं ?। तो चलिए, इस लेख में पढ़ लीजिए की सैनिकों के छोटे बाल रखने के पीछे कारण क्या है।
1 – लड़ाई के दौरान सैनिक सर पर हेलमेट व कई प्रकार के गैजेट्स पहनते हैं। जिसकी वजह से सैनिक लंबे बाल नहीं रखते हैं।
2 – सैनिकों को युद्ध के समय नहाने को नहीं मिलता है। इसलिए बालों को छोटा रखा जाता हैं जिससे वह संक्रमण से बचे रहें।
3 – सैनिकों का काम बंदुक चलाना है और जब सैनिक बंदुक से निशाना लगाते हैं तो उन्हें बहुत धैर्य की जरूरत होती है। ऐसे में निशाना साधते वक्त, बाल उनके लिए बाधा बन सकते हैं। लंबे बाल उनकी आंखों के सामने आ जाए तो निशाना चूक भी सकता है।
4 – छोटे बाल काफी जल्दी सुख जाते है। युद्ध में कई बार सैनिकों को नदी-नालो को भी पार करना होता है। जिसकी वजह से लंबे बाल होने पर वे सर्दी-जुकाम की चपेट में आ सकते है। इन्ही कारणों से उनकों बाल छोटे रखवाए जाते है।