लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में महिलाएं ही अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान नहीं रखती है बल्कि पुरुष और यंग जनरेशन भी खासतौर पर अपने डे्रसिंग स्टाइल से लेकर सुंदरता का खास ध्यान रखने लगे जिससे वह हर मौके पर बेहद स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ सकेवैसे आज के समय की बात करें तो लोग फैशन टै्रंड के अनुसार आउटफिट कैरी करने लगे है पर स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कई लोग गलत तरीके से भी इन कपड़ो को वियर करने लगे जिससे उनका लुक खूबसूरत दिखने के बजाए ओर भी ज्याद खराब दिखने लगता है पर इस बात से वह नजर अंदाज रहते है खासतौर से अगर देखा जाए तो ऐसी लगती अक्सर पुरुषों में देखने को मिलती है जब वह किसी मौके पर जींस पहनते है तो पहनने का तरीका गलत होता है साथ ही कुछ कुछ गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता हैं तो चलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताते है


अगर आप किसी खास मौके पर हैंडसम लुक में नजर आना चाहते है तो जींस को वियर करते समय जूतों के पास गठरी न बनाए जींस की लेंथ ज्यादा है और पहनने पर वह जूतों के पास गठरी की तरह बन जाती है तो उसे पहले ऐल्टर करवाएं औऱ उसके बाद ही इसे पहने जिससे आपका लुक अच्छा आएगाअगर आप स्लिम फिट जींस पहनना पसंद करते है तो इसका मतलब है ऐसी जींस जिसका आकार स्लिम हों और स्किनी जींस की फिटिंग ग्लव्स जैसी होती है जिसके कारण पुरुष जिनकी थाइज मोटी है उन्हें स्किनी जींस पहनने से सूट नहीं करते है इसलिए अपनी बॉडी के हिसाब से जींस वियर करें


इस बात का जरूर ध्यान रखें की जींस को ऐंकल के पास क्रॉप नहीं करना है, क्योंकि क्रॉप्ड जींस पहन रहे हैं तो उसे सही तरीके से क्रॉप करना भी जरूरी होता है इसके अलावा डार्क वॉश जींस शाम के वक्त पहननी चाहिए और लाइट वॉश जींस दिन के समय आपके लुक को खूबसूरत बनाती हैजींस पहनते समय अपने बेल्ट का भी खास ध्यान रखें ऐसे में चाहें बेल्ट कैसी भी क्यों न हो चाहे वह चौड़ी बेल्ट हो या फिर पतली लेकिन आपको यह पता जरूर होना चाहिए कि बेल्ट कब लगानी है क्योंकि कई बार बेल्ट लगाने की जरूरत नहीं होती है

Related News