आखिर सीधी लाइन में क्यों चलती है चीटियां? आप भी नहीं जानते होंगे इसका जबाव
आपने बहुत बार चीटियों को देखा होगा और ये भी नोटिस किया होगा कि वे हमेशा सीधी लाइन में चलती है। भले ही उनकी संख्या सैंकड़ों हजारों में ही क्यों ना हो फिर भी वे सीधी लाइन में ही चलती है। इस से हमें लगता है कि वे बहुत ही अनुशासित हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
इसके अलावा इन बातों को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि चीटियों की साइज महज 2 से 7 मिलीमीटर की होती है, लेकिन उनमें अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार उठाने की क्षमता होती है। चीटियां की सोती भी नहीं है। पृथ्वी पर कुल मौजूदा चीटियों की संख्या इंसानों की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
सीधी लाइन में चलने की क्या वजह है?
चीटियों में एक खास तरह का केमिकल पाया जाता है, जिसका नाम फरमोन्स है। ये एक दूसरे के बीच कम्युनिकेशन में उनकी मदद करता है। जब सबसे आगे चलनी वाली चीटी को कोई खतरा महसूस होता है तोवो ये केमिकल छोड़ती है और दूसरी चीटियों को अलर्ट करती है। लेकिन आखिर ये सीधी लाइन में ही क्यों चलती है?
जब मजदूर चीटियों को किसी तरह के खाने या दूसरे रिसोर्स के बारे में पता चलता है तो वे वापस आने के लिए फर्मोन्स लिक्विडी की मदद से वे निशान छोड़ती जाती हैं। जिस से उनके पीछे वाली चीटियों को इस रास्ते के बारे में पता रहता है।