आखिर क्यों इस्तेमाल किया हुआ सैनिटरी पैड उबालकर पी रहे हैं लोग?
टीनेजर्स के बीच एक ऐसा खतरनाक ट्रेंड चल पड़ा है जिसके बारे में पढ़कर पहली बार में आपको यकीन ही ना हो। टीनेजर्स सैनेटरी पैड्स और टैम्पून्स उबालकर उसका पानी पी रहे हैं। आपके मन आया होगा कि आखिर ऐसा क्यों कर रहे है, नशा बहुत खतरनाक बीमारी है जो इंसान को क्या नहीं करा देता है। इंडोनेशिया में युवा टैम्पून्स और पैड्स से नशा कर रहे हैं। सैनिटरी पैड से नशा कानूनी भी है और सस्ता भी।
इंडोनेशिया नेशनल ड्रग एजेंसी (BNN) के मुताबिक, सैनिटरी पैड फॉर्मूला को पीने से लोगों को नशे और बेसुध होने का एहसास होता है। बीएनएन के अध्यक्ष सीनियर कमांडर सुप्रिनार्टो ने VICE से बातचीत में बताया, वे जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लीगल है लेकिन इसे जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया है, उस रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जो सही नहीं है। इसे ड्रग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
नशा के लिए लोग कूड़े-कचरे से यूज़ किये हुए सैनिटरी पैड्स को पानी में उबालकर ठंडा होने पर वे इस लिक्विड को पीते हैं। खबरों के अनुसार ऐसा नशा करते हुए अब तक कई लोग गिरफ्तार किया गया है।