सड़क पर चलते हुए कई बार आपको ऐसे बड़े काफिले देखने को मिले होंगे जिसमें लाल बत्ती और सायरन की आवजों से गूंजती गाड़ियां सड़को पर तेजी से दौड़ती है। लेकिन इन दिनों केंद्र सरकार के नए नियम के बाद से अब सड़कों पर ऐसे काफिले देखने को कम मिलता है। इस फैसले के बाद सरकार ने पांच लोगों को इससे छूट दी है जिनकी गाड़ियों पर लाल बत्ती होगी।


इसमें पहले नम्बर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। नियम के अनुसार प्रधानमंत्री की गाड़ी पर लाल बत्ती लगी रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति को भी लाल बत्ती लगाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति, सुप्रिम कोर्ट के चीफ जस्टिस तथा लोकसभा के स्पीकर शामिल है।

पीएम मोदी ने साल 2017 में लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए केवल 5 व्यक्तियों को लाल बत्ती कार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी क्योकिं कई लोग इसका गलत फायदा उठा कर कहीं भी ट्रेफिक में रेड लाइट से निकल जाते थे।

एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस जैसी इमरजेंसी सेवाओं में लगी गाडियां ही नीली बत्ती का इस्तेमाल कर सकती है।

Related News