कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को आपातकालीन उपयोग के लिए चीन की सिनोफार्मा की कोरोना वैक्सीनको मंजूरी दे दी। डब्ल्यूएचओ की हरी झंडी पाने वाला ये पहला चीनी वैक्सीन है। इस मंजूरी के बाद संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के जरिये जरूरतमंद देशों तक कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज पहुंचने की उम्मीद बंध गई है।

सिनोफार्मा द्वारा निर्मित वैक्सीन को आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। इसके जरिये गरीब और जरूरतमंद देशों तक कोरोना रोधी वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के अमेरिका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के जरिये भी इसका वितरण किया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि चीनी वैक्सीन को मिलाकर अब तक छह कोरोना रोधी वैक्सीन को एजेंसी से मंजूरी मिल दी जा चुकी है।

Related News