शादी हो या फिर कोई पार्टी ट्रेडिशनल अवतार का अपना ही एक मजा होता है। साड़ी हो या फिर लहंगा हम इसी ऑउटफिट को अपने लिए सेलेक्ट करते है। पार्टी के ख्याल से मन में बस यही बात आती है कि इसका ब्लाउज की डिजाइन क्या रखेँ। जिससे हमें परफेक्ट लुक मिले। आज के समय में मार्केट में ब्लाउज की लाखों डिजाइन आ चुकी है लेकिन आज हम आपके लिए खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन लेकर आये है। जो आपके देगा एक परफेक्ट लुक।

कॉलर ब्लाउज: इन दिनों कॉलर ब्लाइज का काफी ट्रेंड बढ़ा है और इस लुक को अपना कर सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश लग सकती है। ये ब्लाउज़ डिजाइन आपको ट्रेंडी लुक देंगे।

हाई वैक नेक ब्लाउज: अगर आप चाहती है कि पीछे का गला बढ़ा न हो। उसके बिल्कुल नए तरीके से बनवाना चाहती है तो हाई वैक नेक ब्लाउज बनवा सकती है। इसे आप साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्राई कर सकती है।

Related News