इन खूबसूरत गाउन को दखते ही इनपर आपका दिल न आ जाये तो कहना
Third party image reference
दुल्हन चाहे हिन्दू हो या किसी और धर्म सभी अपनी शादी में सबसे अलग दिखना चाहती है। ऐसे में बात जब क्रिश्चन धर्म की हो तो दुल्हन अपने शादी में गाउन पहनती है। लेकिन आजकल गाउन का ट्रेंड बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाज़ार में नये नये तरह के गाउन उपलब्ध है जिनसे आप भी अपनी वेडिंग रिसेप्शन में सभी का आकर्षण बन सकती है। आज हम कुछ नये नये कलेक्शन को लेकर आये है जिनसे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती है।
Third party image reference
प्रिंसेस गाउन: प्रिसंसे ब्राइडल गाउन ज्यादातर ब्राइडल वियर करती है लेकिन आप पार्टी में रॉयल लुक पाना चाहते है तो इस तरह के गाउन को कैरी करे। इस तरह के गाउन बहुत ही क्लासी होते है। इसे आप जरुर ट्राई कर सकती है।
Third party image reference
बॉल गाउन: इस गाउन से आप अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती है और साथ ही सभी को अपना दीवाना भी बना सकती है। इसे पहनकर आप पार्टी में बाकि सभी से आकर्षित लग सकती है।
Third party image reference
रॉयल ट्रेल गाउन: इस तरह के गाउन को क्रिश्चन दुल्हन अपने वेडिंग में वियर करती है। अगर आप भी वेदिन में डिफरेंट लुक पाना चाहती है तो इस गाउन को ट्राई करना तो जरुर बनता है। इसमें आप किसी रॉयल से कम नही लगेंगी।