कब घटेगी कोरोना की रफ्तार, जानें एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का क्या है कहना
पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकरा मचा दिया है, हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं, हजारों लोग हर दिन इस बीमारी की चपेट में आकर काल को गले लगा रहे हैं,ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कोरोना की रफ्तार कब तक इसी तरह बढ़ती रहेगी, क्या इसकी वृद्धि पर ब्रेक लगेगा।
बात करे एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अलग अलग होगी, उन्होंने कहा कि पीक पर आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब घटने लगे है, वहीं, यूपी और दिल्ली में हालत कुछ हद तक स्थिर हैं,उन्होंने कहा है कि मई के अंत तक यहां कोरोना की रफ्तार धीमी हो सकती है। मई के अंत तक नये मामलों की संख्या में कमी आएगी।
कोरोना पीक कबतक रहेगा, और कब से हालात में सुधार होने लगेंगे, इस पर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि यह लोगों पर निर्भर करता है कि कब से केस में कमी आएगी, उन्होंने कहा कि, सबसे अहम काम कोरोना के ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है, इसके लिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन करना होगा, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और बहुत जरूरी न हो तो घरों से न निकले।