JCB का फुल फॉर्म क्या होता है, 90% लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जेसीबी एक तरह की मशीनरी होती है जिससे खुदाई का कार्य किया जाता है। दोस्तों आमतौर पर दुनिया में लगभग सभी लोगों ने जेसीबी जरूर देखी होगी। दोस्तों हम आपको बता दें कि जेसीबी एक संक्षिप्त नाम होता है जिसकी अपनी एक फूल फॉर्म होती है, हालांकि अधिकतर लोगों को जेसीबी की फुल फॉर्म के बारे में शायद ही पता होता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि अधिकतर लोगो को यह लगता है की JCB गाड़ी का नाम है जब की ऐसा नही है। बता दे कि JCB उस गाड़ी की कंपनी का नाम है जो की इंग्लैंड की कंपनी है। दोस्तो JCB का फुल फॉर्म Joseph Cyril Bamford है जो की ये JCB कंपनी के मालिक का नाम है।