AM और PM की फुल फॉर्म क्या होती है, जानिए जवाब
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में सभी लोग समय के अनुसार कार्य करते हैं। हम आपको बता दें इसके लिए ही लगभग सभी विद्यालय, ऑफिस और घरों में घड़ी लगाई जाती है ताकि समय के हिसाब से अपने कार्य का निपटारा किया जा सके। दोस्तों वर्तमान में लोग मोबाइल में भी समय देखने लगे हैं। दोस्तों ज्यादातर लोग सुबह अपना व्यवसायिक कार्य करते हैं और रात को आराम करते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि समय में AM और PM के माध्यम से ही दिन और रात के समय का पता चलता है। हम आपको बता दें कि AM का मतलब होता है सुबह का समय और PM का मतलब दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात का समय होता। दोस्तों दुनिया के अधिकतर लोगों को AM और PM की फुल फॉर्म के बारे में बहुत कम पता होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि AM की फुल फॉर्म ANTE MERIDIAN और PM की फुल फॉर्म POST MERIDIAN होता है।