घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना, दोस्तों संग टूर पर जाना आखिर किसे पसंद नहीं होता? लोगों को जब भी मौका मिलता है, तो वो घूमने निकल जाते हैं।लेकिन बात करे ट्रैकिंग के शौकीन लोगो की तो दिल्ली के बेहद पास कुछ जगह है जहां आप अनंनद ले सकते है।

नाग टिब्बा ट्रैक
दिल्ली से लगभग 474 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नाग टिब्बा ट्रैक। ये उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। यहां से हिमालय की ऊंची चोटियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जो मन को खुश कर देता है। ये जगह पहली बार ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल सही मानी जाती है। ये जगह मसूरी के पास है, इसलिए यहां लोगों की काफी भीड़ होती है।

हर की दून ट्रैक
अगर आप अपने दोस्तों संग या किसी बड़े ग्रुप में ट्रैकिंग करने जा रहे हैं, तो आप उत्तराखंड के देहरादून में स्थित हर की दून ट्रैक पर ट्रैकिंग के मजे ले सकते हैं। यहां पर पहाड़ को काटकर ट्रैकिंग के लिए रास्ता बनाया गया है। रास्ते में आपको हरा-भरा जंगल, बहता पानी, पंछियों की आवाज सुनने को मिल जाएंगी। दिल्ली से इस जगह की दूरी लगभग 299 किलोमीटर है।

Related News