weekend Trip: ये हैं मुंबई के पास स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन, एक बार जरूर घूमने का करें प्लान
अप्रैल का महीना साल का एक ऐसा महीना होता है जिसमें कई कई लोग परिवार के साथ एक से दो दिनों के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं। वैसे आपका बजट कम है तो आप मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली दरगाह, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जैसी कई घूमने की जगहें हैं। मुंबई के आस-पास के कुछ हिल स्टेशन भी है जहां की खूबसूरती आपकी दिल चुरा लेगी।
माथेरन
मुबई के पास स्थित माथेरन इको-फ्रेंडली और ऑटोमाबाइल फ्री हिल स्टेशन है। यहां पहुंचकर आप प्राकृतिक खूबसूरती का पूरा आनंद उठा सकते हैं।ये जगह शांत वातावरण के लिए काफी फेमस है।
लोनावला
लोनावला नाम तो सुना ही होगा। यह मुंबई का सबसे फेमस हिल स्टेशन माना जाता है। यह हिल स्टेशन अपने डैम, वाटरफॉल, मंदिर, गुफाओं और रिसॉर्ट्स के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। इसकी खूबसूरती देखने के बाद आप दुबारा आएंगे।
खंडाला
खंडाला मुंबई का सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरत घाटियां, झरनें और हरी-भरी वादियां यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्र-मुग्ध कर देती हैं।