Weather Today: जाने दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में क्या रहेंगे आज के मौसम के हाल
इस समय मानसून अपने परवान पर होता हुआ नजर आ रहा है और बीते दिन मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली समेत उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के राज्य में अधिक से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
वहीं इसके अलावा सोमवार सुबह से ही राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जो शुक्रवार तक जारी रहने का अंदेशा मौसम विभाग द्वारा जताया गया है।
हालांकि मंगलवार को लेकर मौसम विभाग द्वारा दी गई अपडेट में बताया गया कि दिल्ली में आज हल्की बारिश होगी वही मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा बताया गया है। पर हालांकि दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास से रहने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंचने का ही बताया गया है।
वही मुख्य शहरों की बात करें तो आज अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने का बताया गया है वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है।
वहीं इसके अलावा मुंबई में न्यूनतम तापमान मौसम विभाग द्वारा 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री एवं इसी के साथ-साथ चंडीगढ़ में न्यूनतम 26 डिग्री एवं अधिकतम 34 डिग्री देने का अंदेशा जताया गया है।