करवा चौथ के दिन पहनें ये चूड़ियां जो आपकी खूबसूरती पर लगा देगी चार चांद
करवाचौथ पर श्रृंगार को बहुत महत्व दिया जाता है। सोलह श्रृंगार करके महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। आउटफिट्स के साथ मैचिंग एक्सेसरीज और हाथों में सजी चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। करवाचौथ के लिए चूड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में एक से बढ़कर एक स्टाइल की चूड़ियां मिल रही हैं।
थ्रेड वर्क चूड़ियां: आजकल थ्रेड वर्क वाली चूड़ियां बहुत ही ट्रेंड में है, इस तरह की चूड़ियां आप हर कलर की साड़ी के साथ पहन सकते है बस दो दिन बाद करवाचौथ और इस दिन अगर आप थ्रेड वर्क चूड़ियां पहण्डी है तो आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।
पर्ल चूड़ियां: अगर आप हैवी साड़ी पहनने वाली है तो आप पर्ल चूड़ियां सेलेक्ट करें, इस तरह की चूड़ियां आपको हर पार्टी हर फक्शन में रॉयल लुक देगी और आपका लुक फूलो की तरह खिल उठेगा।
राजस्थानी चूड़ियां: ट्रेडिशनल ऑउटफिट जैसे लहंगा और साड़ी के लिए राजस्थानी चूड़ियां बेस्ट ऑप्शन है। अगर करवाचौथ पर आप साड़ी या लहंगा पहन रहे है तो आप राजस्थानी चूड़ियां पहन सकती है।