Vogue Beauty Awards : फैशन शो के दौरान बॉलीवुड सितारों में देखिए किसका स्टाइल रहा बैस्ट
इंटरनेट डेस्क। मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 फंक्शन का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए।
सभी ने अपने एक से बढ़कर एक लुक से खूब सुर्खियां बटौरी। वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 में बॉलीवुड के अधिकांश लेागो ने भाग लिया। जिसमें जाह्नवी कपूर, नोरा फतेही, यामी गौतम, दीया मिर्जा और कई स्टार शामिल थे।
वही बॉलीवुड में धडक़ के साथ अपनी बॉलीवुड में पाचन बनाने वाली जाह्नवी कपूर ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट में रजत-ग्रे रॉल्फ और रसोसो गाउन पहन कर सभी को सरप्राईज कर दिया। आपको बता दें कि यह जाह्नवी कपूर का रेड कारपेट डेब्यू है, जहां जाह्नवी ने अपने स्टनिंग अंदाज से लोगों को खूब इम्प्रैस किया और अवॉर्ड फंक्शन में सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।
इसके अलावा वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर शाहरुख खान, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, ऋचा चड्ढा, विद्या बालन, दीया मिर्ज़ा, मल्लिका शेरावत, ऋचा चड्ढा, नेहा धूपिया, रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा।