विघ्नहर्ता और संकटमोचन होने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं। हर महीने में दो बार चतुर्थी तिथि आती है। इस शुभ दिन पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने व व्रत रखने से शुभफल की प्राप्ति होती है। इस महीने का दूसरा व्रत 30 अप्रैल को होगा।

फूलों की माला करें अर्पित

विकट चतुर्थी के शुभ दिन पर प्रथम पूजनीय गणेश जी को लाल गुलाब या गुड़हल के फूल या माला चढ़ाएं। इससे बप्पा की आप पर कृपा बने रहेगी।

इस शुभ दिन पर लाल आसन पर बैठकर पूजा करें। साथ ही 108 बार या एक माला 'ऊँ नमो भगवते गजाननाय मंत्र', 'ओम गणगणपते नम:', 'ओम श्री गणेशाय नम: आदि मंत्रों का जाप करें।

गणेश प्रतिमा करें स्थापित

घर की उत्तर दिशा को साफ करके भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। फिर विधि-विधान से पूजा करके और उनके मंत्रों का जाप करें।

Related News