आज के समय में पर्स रखें तो एक फैशन है और इसी फैशन में लोग अपने पर् में बहुत तरह की चीजे रखते है, पर्स में पैसे के अलावा कुछ ऐसी चीजें है जो शास्त्रों में बताई गई हैं, जिनके पर्स में होने से आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के अनुसार ये चीजें अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें।

1. पुराने कागज़
वास्तु के अनुसार, पर्स में पुराने कागजात को रखने से धन नहीं ठहरता है। जैसे पुराने बिल या रसीद को जितनी जल्दी हो पर्स से हटा दे।

2. भगवान की फोटो
अक्सर देखने में आता है कि हम अपने पर्स में भगवान की फोटो रखते हैं, लेकिन वास्तु के नियमानुसार पर्स में भगवान नहीं रखनी चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने करने से धन की कमी आती है।

3. मृत परिजन की तस्वीर
बहुत बार होता है कि हम पर्स में मृत व्यक्ति की तस्वीर को रखते है लेकिन आपको बता दे ये अशुभ होता है। यदि आप अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की फोटो को रखे हुए हैं, तो उसे तुरंत निकाल दें।

4. फटे-पुराने नोट
वास्तु के अनुसार, पर्स में रखे नोट मां लक्ष्मी का स्वरूप माने जाते हैं, इसलिए अपने पर्स में कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए। बेहतर होगा कि आप इन्हें अपने पर्स से दूर रखें।


Related News