Vastu Tips- भूलकर भी झाड़ू से जुड़ी ना करें ये गलतियां, कंगाली के हो जाएंगे शिकार
वास्तु शास्त्र हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं, जो लोग इसके प्राचीन विज्ञान को मानते हैं उनके जीवन में सुख और समृद्धि रहती हैं और जो इसको नकारतें हैं वो दुख और परेशानियों का सामना करते हैं, घर मे मौजूद छोटी छोटी चीजें आपके भाग्य से जुड़ी हुई होती हैं, अगर बात करें झाडू की तो यह केवल सफाई करने का साधन नहीं हैं, इसे वास्तु शास्त्र में माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और इसका सही तरीके से उपयोग और ध्यान रखना आवश्यक है। झाडू का अनादर करने से न केवल वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है, बल्कि यह घर में आर्थिक तंगी और अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे-
झाडू को सही जगह पर रखें: यह हमेशा ऐसी जगह पर रहती है, जहां आने-जाने वालों की नजर न पड़े। सामने देखने से लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
झाडू रखने की दिशा: झाडू को हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में मां लक्ष्मी की कृपा को आकर्षित किया जाता है और आर्थिक रूप से तंग किया जा सकता है।
झाडू को खड़ा करके न रखें: झाडू को खड़ा करके न रखें। यह हमेशा लिटा कर रखें। इसे खड़ा करके रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।