चाहे उठना हो सोना हो, खाना हो या नहाना, कहीं जाना हो या कहीं से आना या किसी से मिलना, हम अपना सारा काम समय के अनुसार करते हैं। घर हो या ऑफिस, हर जगह घड़ी की जरूरत होती है। ऐसे में घड़ी को सही दिशा में लगाना जरूरी है क्योंकि घड़ी की दिशा हमारे काम की दिशा और उसका परिणाम तय करने में सहायक होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्व, पश्चिम या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए। क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं और घड़ी को इन दिशाओं में रखने से हमारा समय अच्छा रहता है।

साथ ही सभी काम भी बिना किसी रुकावट के अच्छे से हो जाते हैं। इसलिए, घड़ी सेट करते समय इनमें से किसी एक दिशा को चुनना बेहतर है। आपको घड़ी लगाते समय हमेशा वास्तु का ध्यान रखना है। इसके अलावा कभी भी बंद घड़ी को घर या ऑफिस में ना रखें।

Related News