हम सभी के घर में पूजा घर जरुर होता है जहां हम देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थापित करते है,लेकिन घर में मंदिर अगर वास्तु के अनुसार ना हो तो यह घर में कलेश की वजह बन सकता है.

अगर मंदिर गलत जगह रहे तो यह घर में कलेश और अशांति का कारण बन सकता है. घर में जब भी देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह सही जगह पर स्थापित हो. आइए आपकों बताते है मंदिर और देवी-देवताओं की मूति और तस्वीर कैसे लगाएं, जिससे घर में सुख-समृद्धि आए.

1. भगवान गणेश की पूजा हमेशा सबसे पहले किया जाता है. भगवान गणेश की मूर्ति हमेशा केसरी या पीले रंग के कपड़ो पर रखना चाहिए. यब घर के लिए बहुत शुभ होता है.

2. अगर आपके घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की बालरूपी मूर्ति रखी है तो यह घर के लिए बहुत शुभ मानी जाती है. अगर घर में राधा कृष्ण की मूर्ति जुगल-जोड़ी में हो तो यह खड़ी मुद्रा में रखें.

Related News