हम घर में मंदिर बनवाते हैं। मंदिर में हम सभी देवी देवताओं की तस्वीरें रखते हैं। लेकिन आपको वास्तु से जुड़े ऐसे नियमों का ध्यान रखना जरुरी है जिनमे ये बताया गया है कि आपको किस तरह की तस्वीरें लगाने से बचना है। आपको हम बताने जा रहे हैं कि महादेव की किस तरह की तस्वीरें आपको घर में रखनी या नहीं रखनी है।

- घर में भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगना शुभ होता है जिसमे वे अपने परिवार मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक और नंदी जी के साथ विराजमान हो। इस से पूरे घर में प्रेम का माहौल रहता है।

- भगवान शिव का तांडव और सौम्य दोनों तरह का स्वरूप है। लेकिन आपको महादेव की ऐसी तस्वीर लगाने से बचना है जिसमे वे क्रोधित या तांडव मुद्रा में हो। शिव जी की तांडव मुद्रा विनाश को दर्शाती है।

- शिव जी की खड़ी हुई मुद्रा की तस्वीर या प्रतिमा अपने घर या कार्य स्थल पर कभी नहीं लगानी चाहिए।

- भगवान शिव की प्रतिमा हमेशा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि कैलाश पर्वत भी उत्तर दिशा में है। इसके अलावा इसे ऐसी जगह लगाएं जहाँ इस पर सबकी नजर पड़ती रहे।

- यदि आप अपने घर में पूजा स्थान से हटकर कहीं शिव जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाते हैं तो उस स्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Related News