आपने पटरी पर दौड़ती स्वदेशी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस देखी होगी और क्या पता आपने सफर भी कर लिया हो लेकिन हम आप बात कर रहे इस ट्रेन को अब देश के ओर कई रुट पर शुरु कर दिया गया है साथ ही सरकार का प्लान पूर देश में वंदे भारत ट्रेन चलाना है लेकिन अब हम आपको बात कर रहे उस महिला की जो एशिया की पहली महिला लोको पायलट बन गई है

एशिया की पहली महिला लोकोपायलट सुरेखा यादव है जो मुंबई से पुणे सोलापुर रुप पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का मौका मिला है और 34 साल तक रेलवे मे सेवा देने के बाद उन्हे ये मौका मिला है उन्होंने 2021 में वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन को चलाने की इच्छा जाहिर की थी और ये इच्छा पूरी हो गई है

कौन है सुरेखा यादव
सतारा की रहने वाली सुरेखा यावद ने 1989 के दौरान सहायक चायक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1996 में मालगाड़ी चलाने का मौका मिला इसके बदा उन्हंने कई गाडियों का संचालन किया और रेलवे की ओर से ये जानकारी दी गई महिलाओं को सशक्त बनया जाए और इस बीच उन्हे एक बड़ा मौका मिला है।

Related News