Utility News: आपकी भी बढ़कर आएगी ईएमआई, लिया हुआ है अगर इस बैंक से लोन
इंटरनेट डेस्क। आपने भी एसबीआई बैंक से लोन लिया है और आपकी भी ईएमआई जा रही है तो आपकी जेब पर अब ज्यादा भार आने वाला है। इसका कारण ये है की एसबीआई ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है, और इसी का कारण है की अब आपकों भी अपने लोन पर ज्यादा इंटरेटस देना होगा।
ऐसे में अब बैंक ने सभी तरह के लोन्स को महंगा कर दिया है। इस बढ़ोतरी की वजह से अब नये या फिर पुराने सभी ग्राहकों के लिए ईएमआई रेट्स बढ़ जाएंगी। ऐसे में आपका कोई पुराना लोन भी चल रहा है तो उसकी भी ईएमआई रेट्स बढ़ जाएगी और अब आपकों बढ़ी हुई ईएमआई रेट्स चुकानी पड़ेगी।
ऐसे में आप अगर अब होम लोन, ऑटो लोन या फिर पर्सनल लोन लेते है तो आपको इन सभी के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाने पड़ेगा। बता दें जब बी कोई बैंक अपने इंटरेटस रेट्स में