Jaundice disease: इन घरेलू नुस्खों का उपयोग करने से छूमंतर हो जाता है पीलिया रोग
लाइफस्टाइल डेस्क। पीलिया रोग काफी घातक बीमारी मानी जाती है जिसमें स्किन के साथ-साथ आंखों का रंग भी पीला हो जाता है। कहते हैं कि पीलिया रोग में खून भी पानी बन जाता है, जिससे परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। आज हम आपको पीलिया रोग होने पर राहत और फायदा पाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद कारगर साबित होंगे।
1.दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार गिलोय के रस में शहद मिलाकर सुबह-सुबह सेवन करने से पीलिया रोग में राहत मिलती है।
2.पीलिया रोग होने पर गेहूं के दाने के बराबर सफेद चूना को गन्ने के रस में मिलाकर सेवन करने पर फायदा होता है।
3.पीलिया रोग में धनिया के बीजों को 7-8 घण्टे भिगोकर इस पानी दिन में 5-6 बार पीने पर पीलिया रोग में फायदा मिलता है।