बड़े काम की है फिटकरी, चेहरे की झुर्रियों से परेशानियों को कर सकती है दूर
आप सभी लोग फिटकरी के बारे में तो जानते ही होंगे। यह आमतौर पर सभी घरों के अंदर देखने को मिलता है। फिटकरी का इस्तेमाल कुछ घरों में आफ्टशेव की तरह किया जाता है और कुछ घरों में फिटकरी का प्रयोग पानी साफ करने के लिए किया जाता है। अगर हम आयुर्वेद की दृष्टि से देखें तो फिटकरी के ढेर सारे फायदों के बारे में बताया गया है। ऐसा बताया जाता है कि फिटकरी एक नहीं बल्कि कई समस्याओं को दूर कर सकती है।
ज्यादातर घरों में फिटकरी का इस्तेमाल सालों से होता आ रहा है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। अगर आप फिटकरी का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी कई परेशानियां दूर होंगी परंतु लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि आखिर इसका कैसे प्रयोग किया जाए? आज हम आपको फिटकरी के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
पसीने की बदबू दूर करे
अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोगों को पसीना अधिक आता है। पसीने की वजह से शरीर से बदबू आने लगती है। लोग अपने पसीने की बदबू को दूर करने के लिए तरह-तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं परंतु फिटकरी भी पसीने की बदबू दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी गई है। इसके लिए आप फिटकरी का एक महीन चूर्ण बना लीजिए। नहाने से पहले फिटकरी के इस चूर्ण को कुछ मात्रा में पानी डालकर इस पानी से नहाये। इस प्रकार से प्रयोग करने से आपकी समस्या दूर होगी।
चेहरे की झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा
आजकल के समय में कई लोगों के चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं। जिसको दूर करने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं परंतु बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट कई केमिकल्स से बने हुए होते हैं जो हमारे चेहरे की त्वचा के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता हैं। अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी का पानी आपके चेहरे की झुर्रियों को दूर करेगा। आप फिटकरी के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें। कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लीजिए। इससे आपको जल्दी फर्क देखने को मिलेगा।
दांत दर्द और मुंह की बदबू होगी दूर
आपको बता दें कि फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। अगर दांतों में दर्द की समस्या है या फिर मुंह से बदबू की समस्या है तो ऐसी स्थिति में फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक नेचुरल माउथवॉश होता है। अगर दांतों में दर्द है तो ऐसे में फिटकरी के गर्म पानी में गार्गल करना फायदेमंद साबित होता है।
दमा खांसी और बलगम जैसी समस्याओं का हो जाएगा समाधान
अगर किसी को दमा की समस्या है तो ऐसे में फिटकरी आपकी इस समस्या में रामबाण इलाज साबित होता है। फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी जैसी समस्याओं में फायदा मिलेगा।
चोट लगने पर अपनाएं यह तरीका
अगर किसी वजह से चोट लग गई है या फिर घाव हो गया है तो ऐसी स्थिति में फिटकरी बहुत ही फायदेमंद मानी गई है। आप फिटकरी के पानी से चोट या घाव को धो लीजिए। इससे रक्त का बहना बंद हो जाएगा। आप चाहे तो फिटकरी को महीन पीसकर भी पानी की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपको तुरंत फायदा देखने को मिलेगा।