Homemade lemon scrub: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना यह देसी नींबू स्क्रब
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों निम्बू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिस कारण विटामिन सी हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। दोस्तों आज हम आपको घर पर नींबू स्क्रब करने की विधि बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से घर पर अपने फेस पर नींबू स्क्रब कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा से मर्त स्किन हटा कर चेहरे पर निखार लाता है। दोस्तों घर पर नींबू स्क्रब करने के लिए सबसे पहले आप नींबू के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना ले। अब आप इस पाउडर में चीनी मिलाकर फेस पर लगा लें और 15 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करके फेस साफ पानी से धो लें। दोस्तों सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर चेहरे पर रोनक आने लगेगी।