beautiful and thick hair with curry leaves: खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें कढ़ी पत्ते के ये आयुर्वेदिक उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके बाल बेहद खूबसूरत घने और काले नजर आए। खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए अधिकतर लोग तरह-तरह के हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से बालों में डैंड्रफ, खुजली, जुएं और बाल झड़ने जैसी समस्याएं भी शुरू हो जाती है। आयुर्वेद में घने बाल पाने के कई देसी और रामबाण नुस्खे बताए गए हैं आज हम आपको घने और खूबसूरत बाल पाने के कड़ी पत्ते के कुछ आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.घने, काले और खूबसूरत बाल पाने के लिए कढ़ी पत्ता को पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा करके अपना सिर धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बाल घने, काले और खूबसूरत हो जाएंगे।
2.खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए कढ़ी पत्ते को बारीक काटकर गर्म नारियल के तेल में डालकर करीब 1 घंटे के लिए रख दे। 1 घंटे बाद आप इस तेल को अपने सिर में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 30 मिनट बाद बाल साफ पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर बाल घने और खूबसूरत हो जाएंगे।