लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश लुक में रहना चाहता है पर मौसम के बदलाव के साथ फैशन ट्रेंड में बदलाव आता है जिसका भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है आज के समय में ज्यादातर लड़किया ऐसे आउटफिट वियर करना पसंद करती है जो उनके लुक को खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी बनाने में मदद करें उन्हे कैरी करना वह ज्याद पसंद करती है इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है ऐसे में कंफ्र्ट और कूल कूल दिखना हर लडक़ी चाहती है जिसके लिए वह इस मौसम में स्कार्फ भी अपने साथ रखती है जिससे तेज धूप से बचा जा सके साथ ही इस मौसम में उन्हे कूल लुक मिल सके वैसे भी अलग.अलग डिजाइन और फैब्रिक से बने ये कलरफुल स्कार्फ लड़कियों को एक तरफ से धूप से बचाव करते नजर आते है तो वहीं उन्हे कूल लुक भी देते है इसलिए आज हम आपको कॉलेज औक ऑफिस में ट्रेंडी स्टाइल से स्कार्फ वियर करने के कुछ खास तरीकों के बारें में बताएंगे आइए जानते है.


अगर आप भी स्कार्फ में स्टाइलिश लुक चाहते है तो अपनाए ये तरीका: कहीं बाहर जाना है या आउटिंग का प्लान बना लिया है और आपके पास कोई नया टॉप नहीं हैं, तो इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है अपने पुराने टॉप को अपने फेवरेट स्कार्फ से रेप करके वेस्ट पर एक कलरफुल बेल्ट से बांधकर कुछ ही समय में एक नए लुक में नजर आ सकती है इसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप को इंज्वॉय कर सकती हैंकिसी पार्टी में जाना है और आप हैवी एक्ससेरीज नहीं पहन पा रही है तो कोई ना ड्रेस की मैंचिंग या मिक्स मैच करके स्मॉल साइज स्कार्फ को अपने हाथ पर बांधें जिससे आपकी ड्रेस को एक आकर्षक लुक मिलेगा


शार्ट ड्रेसेस पहनना आजकल की लड़कियों को बेहद पसंद है जिसके लिए आप अपने पास एक लांग लेंथ का स्कार्फ जरूर रखे जिसे आप समय के अनुसार खुद को कवर कर सके, साथ ही ड्रेस के साथ अलग.अलग स्टाइल से कैरी करके एक यूनिक लुक भी मिलेगा इस मौसम में कट और डिजाइन.पैटर्न के स्कार्फ खूब चल रहे है जिन्हे आप अपने टॉप के साथ टीम अप करके भी वियर कर सकती है जिससे आपकों अट्रेक्टिव लुक मिलेगा

Related News