Spider bite relief tips: मकड़ी के काटने पर इन आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करने पर मिलती है राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। घर में सफाई करते समय या फिर अनजाने में मकड़ी काट लेती है, जिस वजह से शरीर पर लाल चकत्ते होना, खुजली होना और छोटी-छोटी फुंसियां हो जाती है जिस कारण लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ता है। मकड़ी के काटने पर कई बार जलन और दर्द भी होने लगता है। आज हम आपको मकड़ी के काटने पर राहत पाने के कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.मकड़ी के काटने पर 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 3 चम्मच पानी मिलाकर मकड़ी के काटने के निशान पर लगाने से दर्द, जलन और खुजली की समस्या से राहत मिलती है।
2.मकड़ी के काटने पर थोड़ा सा हल्दी पाउडर में जैतून का तेल मिलाकर मकड़ी के काटने के निशान पर लगाने पर सूजन और दर्द में राहत मिलती है।
3.आयुर्वेद के अनुसार मकड़ी के काटने पर गोभी के पत्ते पीसकर लगाने से सूजन और दर्द से छुटकारा मिलता है।