तुलसी का पौधा देता है आने वाली मुसीबत का संकेत,जानें कैसे
तुलसी का पौधा हर घर में होता है। दूसरे पौधों की तुलना में इसे ज्यादा महत्ता दी जाती है क्योंकि यह सबसे पवित्र पौधा माना जाता है। लोग घरों में तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं। इसलिए जब परिवार में कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका सीधा असर तुलसी के पौधे पर ही पड़ता है। ऐसे में पत्ते काले पड़ जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
तुलसी का पौधा घर पर है तो कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान, होगा बड़ा लाभ
तुलसी देता है मुसीबत का संकेत:
जिन घरों में अधिक कलेश और अशांति होती है वहां भी तुलसी का पौधा हरा-भरा नहीं रहता। इस पौधे के खराब होने से घर की खुशियां चली जाती है और धन की कमी हो जाती है।
सर्दी के मौसम में कई लोगों के घर पर पौधा सूख जाता है। जब इस सूखे पौधे पर दोबारा हरे पत्ते आने लगे तो इसका मतलब घर में खुशियां आने वाली हैं।
तुलसी का पौधी जिस तरह घर-परिवार पर आने वाली मुसीबत के बारे में संकेत देता है। उसी तरह इसके पत्तों का सेवन करने से कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
खांसी-जुकाम होने पर तुलसी के पत्तों की चाय बनाकर पीने से काफी फायदा होता है। इसके अलावा रोजाना कुछ पत्तों को चबाने से मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है।