गर्मियों में ट्राई करें हिना खान का ये ड्रेसिंग स्टाइल, दिखेंगे बेहद खूबसूरत
इंटरनेट डेस्क: अगर आप इस फैशनेबल समय में यूनिक दिखना चाहती है तो आप टेलीवुड की खूबसूरत अदाकार हिना खान से आइडियाज ले सकती है वैसे भी अक्सर एक्ट्रेस हिना अपनी खूबसूरती के साथ साथ डे्रसिंग स्टाइल को लेकर खुब सुर्खिया बटोरती नजर आ ही जाती है ऐसे में इन दिनों हिना सोशल मीडिया पर काफ ी छाई हुई भी है वैसे उनकी एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं साथ ही उनका लुक उनके फैंस को भी क्रेजी बना देता है
हिना खान सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है और हर थोड़े दिन में ऐसी खूबसूरती तस्वीरे शेयर करती है जो कई दिनों तक वायरल रहती है ऐसे में इन दिनों गर्मियों में सनशाइन येलो उनका फेवरिट कलर बना हुआ है जिन्हे आप भी ट्राई करके यूनिक नजर आ सकती है आइए जानते है
अगर आप आउटिंग का प्लान कर रही है तो आप हॉल्टर नेक मीडी ड्रेस वियर कर सकती ह वैसे भी हिना ने पिछले दिनों सनशाइन येलो कलर की इस तरह की डे्रस वियर की थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं इस ड्रेस की खासियत ये भी है की ड्रेस के दोनों तरफ के साइड स्लिट जो आपके लुक को यूनिक बनाने में बेहद मदद करेंगे
इसी तरह आप थाई.हाई फ्रंट स्लिट ड्रेस भी कैरी कर सकते है जिन्हे आप पार्टी के दौरान भी पहन सकती है इससे पहले भी कई बार हिना इसी रंग के कपड़ों में नजर आ चुकी है येला कलर में ये आउटफिट बेहद ख्ूाबसूरत लगता है इस थाई हाई फ्रंट स्लिट गाउन को कैरी करके आप बेहद स्टाइलिश नजर आएगी वैसे भी फ्रंट बटन और वेस्ट पर नॉट स्टाइल वाली यह ड्रेस हिना पर काफी सूट कर रही थी इसके अलावा आप साइड स्लिट नी लेंथ ड्रेस भी कैरी कर सकती है जो इन दिनों बहुत ज्याद टैंड में बनी हुई है इस डे्रस को कैरी करने के बाद आप अपने हेयर को भी नया लुक दें जिससे आप परफेक्ट नजर आएगी