दीवाली फेस्टिवल हर फेस्टिवल में से एक है। देश के हर कोने में यह त्योहार बहुत धूम-धाम और खुशियों के साथ मनाया जाता है। दीवाली के दिन लोग ट्रेडीशनल आउटफिट्स पहनना पसंद करते हैं खासकर लड़कियां, अगर आप भी इस दिवाली डिफरेंट और यूनिक लुक पाना चाहते है तो आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ट्रेडिशनल लुक दिखा रहे है जिसे देख अआप बेस्ट लुक ले सकते है।

दीवाली से कुछ दिन पहले ही लड़कियां इस सोच में पड़ जाती है कि इस बार नया क्या ट्राई करें। लड़कियां एेसा आउटफिट चुनती है जो दिखने में स्टाइलिश और पहनने में कंफर्टेबल हो।

इस दीवाल आप लाइट वेट लहंगा, शरारा, सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा या कुर्ती के साथ लहंगा स्टिच करवा सकती है। इस तरह की ड्रेस दिवाली में आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाएगी।

Related News