गर्मियों में बेहतरीन लुक के लिए ट्राई करें इस तरह की लैगिंग
फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है ऐसे में इस समय समर मौसम चल रहा है जिसके लिए लड़कियां ऐसे कपड़े वियर करना पसंद करती है जो उन्हे सहज महसूस कराने के साथ साथ कूल लुक दे सके पर कई लड़किया जींस पहनना बेहद पसंद करती है पर इस मौसम में जींस वियर करने से कई तरह की परेशानी आती हैऐसे में जींस के बजाय इससे बेहतर विकल्प भी बाजार में मौजूद है जी हां हम लैगिंग की बात कर रहे है जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के साथ साथ कूल दिखाने में मदद करता है इन दिनों बाजार में कई तरह की अमेजिंग लेगिंग आ चुकी हैं जिन्हे आप ट्राई कर सकती है तो चलिए आज हम आपकों लेगिंग से जुड़े कुछ खास टिप्स के बारे में बताते है
अगर आप स्कर्ट पहनना पसंद करती है तो इसके साथ आप ट्रैंडी लैगिंग ट्राई कर सकती है कई बार पर्सनल प्रौब्लमस के चलते आप स्कर्ट नही पहन पा रही हैं तो आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो स्कर्ट के साथ भी लैगिंग वियर कर सकती है इससे आपकों डिफरैंट लुक मिलेगा इसी तरह अगर आप खेलने का शौक रखते है या फिर सुबह के समय जौगिंग करती हैं, तो आप ढीली टीशर्ट के साथ लैगिंग पहन सकती है पर ध्यान रहे, यह ज्यादा टाइट न हो वहीं इनके साथ सही फुटवियर का होना भी जरूरी है।
अगर आप आउटिंग या कॉलेज में स्टाइलिश लुक चाहती है तो आप लैगिंग के साथ शर्ट की बजाय लौंग कार्डिगन के साथ इसे मिक्स ऐंड मैच करके पहन सकती हैं। इसके अलावा लौंग शर्ट के साथ लैगिंग आपका बेहतरीन लुक देने में मदद करता है आप चाहें तो इनर, टीज या टौप को शर्ट के अंदर पहन कर शर्ट के बटन खुले रख सकती हैं। जिसमें आप फंकी लुक में नजर आएगी