फैशन की बात करे तो आए दिन बदलता रहता है। लेकिन ऑफिस से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के वार्डरोब में सबसे कॉमन ऑउटफिट जींस होता है। लेकिन हमेशा जींस पहनकर हम बोर हो जाते है। अगर आप कुछ डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहती है तो आजकल पैंट ड्रैस फैशन में इन है। ये देखने में स्टाइलिश और ट्रैंडी होती हैं। वैस्टर्न देशों के शाही रंगों में रंगा यह स्टाइल बहुत पसंद किया जा रहा है।

वास्तव में पैंट ड्रैस हाई वेस्ट होती है। प्लीट्स वाली इस पैंट के साथ क्रॉप टॉप, शर्ट, टी-शर्ट, यहां तक कि इंडो-वैस्टर्न स्टाइल में कुर्ते और लाल शर्ट भी पहने जा सकते हैं। इसे आप कैजुअल से लेकर ऑफिशियल, हर जगह इन्हें स्टाइलिश लुक के लिए पहना जा सकता है।

पैंट ड्रैस में सॉलिड प्लेन, चैक और स्ट्राइप्स जैसे डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। पैंट्स के पैटर्न में इतनी वैरायटी है कि ये हर किसी की पसंद के हिसाब से फिट बैठ जाती हैं। इस ड्रेस को आप पार्टी में भी वियर कर सकती है।

Related News