फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

आजकल ऑउटफिट और फुटवियर के बाद युवाओं की फैशन एक्सेसरीज में सनग्लासेस का अहम हिस्सा है। फैशनेबल दिखने के लिए सनग्लासेस बहुत ही अहम् है, जो न केवल आंखों की सुरक्षा करते है बल्कि पर्सनेलिटी भी बढ़ाते है। अगर आप भी फैशनेबल दिखने के लिए सनग्लासेस पहनना पसंद करते है तो उससे पहले अपने फेस कट पर नजर जरूर डाल लें। जी हां, फेसकट के हिसाब से सनग्लासेस शेप चूज करेंगे, तभी वो चेहरे पर अच्छे लगेंगे।

स्क्वायर शेप: अगर आपका चेहरा स्क्वायर शेप में है तो राउंड या ओवल फ्रेम वाले शेड्स सनग्लासेस ट्राई करें। इस तरह के सनग्लासेस आपके पर्सनेलिटी में लगायेगा चार चांद।

राउंड फेस: अगर लड़के का फेस कट राउंड शेप में है तो वो वेफेयर सनग्लासेस चूज करें। अगर आप लड़की है तो केट आई सनग्लासेस सूट करेंगे। इस तरह के सनग्लासेस को आप किसी भी ऑउटफिट में मच करके वियर कर सकते है।

ओवल फेस: जिन लोगों को फेस ओवल शेप में है तो आप पर सभी तरह के सनग्लासेस सूट करेंगे लेकिन आप स्पैशल ट्राई करना चाहते है तो वेफेयर सनग्लासेस ट्राई करें। इस तरह के चेहरे पर ये सनग्लासेस खूब जंचेंगे।

Related News