आजकल गलत खान पान की वजह से ऐसे ऐसे बीमारियां हो रही है जिसके बारे में हम कम जानते है। वैसे आजकल महिलाएं अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान रहती है। खास कर ब्रेस्ट क्योंकि महिलाओं में ब्रेस्ट से संबंधी कई तरह की बीमारियां हो रही है। हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में एक केस सामने आया है जिसमें ऑप्रेशन कर महिला की ब्रेस्ट से टिशूज का 11 किलो वजन कम किया गया हैं।

हम बात कर रहे है 56 साल की महिला की जांच के दौरान पता लगा कि यह महिला गिगैंटोमेस्टीआ नाम की बीमारी से ग्रस्त थी। इसमें ब्रेस्ट के टिशूज काफी ज्यादा बढ़ जाते है। इस दौरान महिला के पीठ, कंधों में काफी अधिक दर्द हो रहा था। उनकी ब्रेस्ट इतनी भारी हो चुकी थी कि उन्हें चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही थी।

महिलाओं में यह जेनेटिक, हार्मोनल, व प्रेग्नेंसी के दौरान हो सकती हैं। कई बार यह समस्या लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने पर भी हो जाती हैं। पहली बार पीरियड्स आने व प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह हार्मोन बदलाव आते है। जिस कारण इन ब्रेस्ट टिशू की ग्रोथ देखने को मिलती हैं।

Related News