सर्दियों में दिखना है ट्रेंडी और हॉट, तो ट्राई करें कैप स्टाइल वाली साड़ी लुक
फैशन और ट्रेंड की बात करे तो समय के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। आज ट्रेंड कुछ और तो कल ट्रेंड में कुछ और लेकिन वैसे अभी सर्दियों का समय है और ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि आखिर स्टाइलिश और हॉट कैसे दिखें। ऐसे में पार्टी या फिर किसी फंक्शन में आप साड़ी पहनना चाहती है लेकिन ठंड के कारण आप पहनना नहीं चाहती है। लेकिन आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये है।
सबसे पहले विंटर में आप साड़ी के साथ तो नहीं लेकीन ब्लाउज़ के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकते है। आजकल इवेंट में कैप साड़ी में कोई न कोई अभिनेत्री नजर आ ही जाती हैं। जो देखने में स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत भी लगती है।
हाल में ही कैटरीना कैफ ने प्रियंका और निक जोनक के वेडिंग रिसेप्शन में इस की कैप साड़ी में स्टाइलिश नजर आ रही थी। आप चाहे तो इस तरह से भी पहन सकती है। आप चाहे तो ऐसे शिमर वाली साड़ी के साथ स्टाइलिश कैप ब्लाउज पहन सकती है। जो आपको एक अलग ही लुक देंगी।