Travel Tips: राजस्थान की ये जगह है मिनी मालदीव के नाम से मशहूर, अपनो के साथ यहां जाकर बिताए खास पल !
मालदीव को बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. आप भी अगर मालदीव जाने का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं, तो इस बार मिनी मालदीव (Mini Maldives) घूमकर अपने मन को बेहतर बना सकते हैं. वैकेशंस के दौरान भारत समेत तमाम देशों से सैलानी मालदीव पहुंचते हैं. लेकिन तमाम लोगों ऐसे भी हैं, जो चाहकर भी इस सपने को पूरा नहीं कर पाते क्योंकि विदेशी ट्रिप होने की वजह से इसमें अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के शहर किशनगढ़ की. किशनगढ़ में एक जगह ऐसी है, जिसे मिनी मालदीव कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में विस्तार से -
* कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग :
टीवी के कई विज्ञापन भी इस जगह पर शूट किए जा चुके हैं. इस जगह की खूबसूरती को देखते हुए यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सलमान खान की ‘दबंग 3’, कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों के गाने यहां शूट किए गए हैं. इसके अलावा वीडियोशूट, फोटोशूट, पंजाबी गानों की शूटिंग के लिए अक्सर इस जगह का चुनाव किया जाता है।
* मून लैंड ऑफ राजस्थान’ के नाम से मशहूर है ये जगह :
राजस्थान का ये क्षेत्र किशनगढ़ के डम्पिंग एरिया में देखा जा सकता है. यहां चारों तरफ मार्बल के पहाड़ और नीले रंग का पानी नजर आता है. सालों से ये जगह एक सफेद पठार में बदली हुई है। यहां पहुंचने पर आपको ऐसा लगता है कि मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं. इस जगह को ‘मून लैंड ऑफ राजस्थान’ भी कहा जाता है. शाम के समय अपने पार्टनर के साथ आकर आप काफी अच्छा समय बिता सकते हैं।
* कचरा साफ करने के लिए बनाई ये खूबसूरत जगह :
यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा इंसानों की बनाई कलाकृतियां भी सैलानियों का मन मोह लेती हैं। कहा जाता है कि इस स्थान को बनाने की शुरुआत तब हुई थी, जब किशनगढ़ के लोगों को कचरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कचरे को साफ करने के लिए उन्होंने इस जगह को संगमरमर का बना दिया।
* यहां पहुंचना भी है आसान :
यहां की एंट्री तो फ्री है, लेकिन अंदर जाने के लिए आपको पास की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा और आईडी कार्ड दिखाना होगा. किसी खास शूट के लिए अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आपको इसकी अनुमति लेनी होगी। इस स्थान तक पहुंचने के लिए भी आपको खास मशक्कत की जरूरत नहीं. यहां जाने के लिए आपको पहले जयपुर पहुंचना होगा. इसके बाद आप कार या टैक्सी लेकर इस स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं।