Travel Tips: अरुणाचल प्रदेश की इस हिल स्टेशन को बोला जाता है मिनी स्विट्जरलैंड, एक बार जरूर ही करें दीदार
इंटरनेट डेस्क। अरुणाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका गर्मी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो ये राज्य बेहतर साबित हो सकता है। आज हम आपको यहां की खूबसूरत घाटी मेचुका के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में स्थित है।
मेचुका वैली अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही खूबूसरत हिल स्टेशन है। समुद्रतल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन नेचर लवर्स को बहुत ही पसंद आता है। हिमाचल प्रदेश की इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है।
इस हिल स्टेशन पर आपको दोर्जिलिंग गांव, हनुमान पॉइंट, गुरु नानक तपोस्थान और गुरुद्वारा, न्यू गोम्पा, मेचुका बस्ती, सैमटेन योंगचा मठ आदि पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: navbharattimes
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।