इंटरनेट डेस्क. घूमना सभी को पसंद होता है सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं। हमारा भारत देश यहां की सांस्कृतिक विरासत और यहां पर मौजूद पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है यदि आपको भी घूमने का शौक है तो आप अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जरूरी नहीं कि विदेश ही जाए यदि आपको भी सोलो ट्रिप करना पसंद है और आप किसी बीच पर जाना पसंद करते हैं तो आप भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन बीच पर घूमने जा सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि आप बीच पर घूमने के शौक को पूरा करने के लिए कौन-कौन से बीच पर जाने का प्लान कर सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से -

* केरल जानें का करें प्लान :

यदि आपको भी बीच पर घूमने का शौक है तो आप केरल घूमने का प्लान कर सकते हैं केरल को गॉड्स ओन कंट्री भी कहा जाता है। केरल की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी। केरल में आप चेराई बीच, वर्कला बीच , मरारी बीच , थिरूमुल्‍लावरम बीच आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है। घूमने के लिए केरल एक बहुत ही अच्छी जगह है।

* पुडुचेरी :

आप अपने बीच पर घूमने के शौक को पूरा करने के लिए पुडुचेरी जाने का प्लान कर सकते हैं। पुडुचेरी में आप पैराडाइज बीच, माहे बीच और रॉक बीच तथा ऑरोविले बीच, प्रॉमेनेड बीच, जेसी जगहों पर घूम सकते है। इन जगहों पर आपके मन को शांति मिलेगी आप इन जगहों पर सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर नजारों को देखने का आनंद ले सकते हैं।

* मुंबई भी है खास जगह :

यदि आप भी बीच पर घूमने के शौकीन है तो आप मुंबई आने का प्लान कर सकते हैं मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है। आप यह पर चौपाटी बीच, गोराई बीच और अक्सा बीच तथा जुहू बीच जैसी जगहों पर जा सकते है। आप यहां पर भीड़ भाड़ की जगह से दूर शांति के कुछ पल बिता सकते हैं।

* गोवा जाने का करें प्लान :

गोवा भी घूमने के लिए अच्छे पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाता है। गोवा अपने मनमोहक बीच के लिए जाना जाता है यहां पर हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते जाते हैं। यहां पर आप वेगेटर बीच, डोना पाउला बीच और कोलवा बीच, जैसी जगहों पर जा सकते है।

Related News