तमिलनाडु में कैसे शहर मौजूद है जो समुद्री तट पर बसा है महाबलीपुरम समुंदर के बीच है और यह बेहद प्राचीन है यहां भव्य मंदिर है जो बेहद मशहूर है और यहां पर्यटकों की भारी भरमार देखने को मिलती है महाबलीपुरम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और यहां लगातार पर्यटक इसे बेहद पसंद करने लगे हैं और यहां पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो महाबलीपुरम में विदेशी पर्यटकों की भरमार थी लेकिन अब यहां देशी पर्यटक भी काफी पहुंचते हैं और यह जगह देश की 10 बड़ी लोकप्रिय जगह में शामिल हो चुकी है जहां आपको प्राचीन स्मारक मिलेगी। आखिरी की मानें तो ताजमहल में 38000 पर्यटकों के साथ दूसरे नंबर पर लेकिन यह जगह बेहद खास बन चुकी है जहां पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।


शोर मंदिर और पंच रथ मंदिर
रिचा के बेहद प्राचीन मंदिर ग्रेनाइट पत्थर से बने हैं और पंच पांडव की जगह बेहद खास हैं और यहां स्मारकों का विवाह करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।


कृष्ण की मक्खन गेंद
यहां एक 1200 साल पुराना पत्थर मौजूद है ये पत्थर ढलान पर भी सीधा टीका है ऐसा कहा जाता है की भगवान कृष्ण ने इस पत्थर को बाल्य अवस्था में नीचे गिराया था।

Related News