Travel Tips: बंगाल के इस हिल स्टेशन पर घूमने का बनाया प्लान, ट्रैवलिंग के साथ कोरियन फूड के लिए भी है मशहूर !
घूमने का शौक सभी को होता है सभी लोग अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करते हैं और अपनी पसंदीदा जगहों पर जाने का प्लान करते हैं जहां पर जाकर वह घूमने के साथ साथ खाने का भी मजा लेते हैं। हमारे भारत में ऐसे कई रेस्टोरेंट मौजूद है जो काफी फेमस है जहां पर घूमने और खाने के शौकीन लोग सिर्फ कोरियन फूड खाने के लिए आते हैं। बंगाल में भी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां पर कई फेमस रेस्टोरेंट्स में ही नहीं बल्कि यहां पर मौजूद गलियों में भी कोरियन फूड का स्वाद लिया जा सकता है आइए इस लेकर मदन से आपको बताते हैं इस बंगाल के हिल स्टेशन के बारे में -
* इस लेख के माध्यम से बात की जा रही है बंगाल के कालिम्पोंग कि जहां पर हर जगह पर आपको कोरियन फूड आसानी से मिल जाएगा और आप उसका मजा ले सकते हैं हिमालय की गोद में बसे हुए इस हिल स्टेशन में आप कोरियन फूड की डिशेज जैसे किमची और सूशी का मजा आप हर जगह ले सकते है।
* यहां की ट्रिप के दौरान आप यहां के कई प्रसिद्ध रेस्टोरेंट जैसे नूडल हाउस, लिन, जाखंग भूटानी रेस्टोरेंट्स, और अन्य कोरियन फूड की कई डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां पर स्थित नूडल हाउस में डिनर के लिए जाना सबसे बेस्ट माना जाता है और यहां की क्रिस्पी पोर्क बैली और जैस्मीन टी लोगों को बहुत अच्छी लगती है।
* यदि बात की जाए कालिम्पोंग के बेस्ट से बेस्ट कोरियन रेस्टोरेंट की तो इसमें सबसे ऊपर नाम KTOWN PUBG Cafe का लिया जाता है। इसके अलावा आप अपनी कालिमपोंग की ट्रिप के दौरान यहां पर कई पहाड़ी डिशेज का भी स्वाद चख सकते हैं।
* कालिम्पोंग में कोरियर और लोकल फूड के अलावा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में मौजूद है जहां पर घूम कर आप अपने ट्रिप के मजे को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं आप अपनी कालिम्पोंग की ट्रिप के दौरान यहां पर 7th माइल व्यू प्वाइंट, देयोल हील्स, मंगल धाम मंदिर, बुद्धा पाइंट और लेप्चा म्यूजियम जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है।