मार्च-अप्रैल ऐसे महीने हैं जिसमें सर्दियों के मौसम को छोड़कर गर्मियों के मौसम में प्रवेश होता हैं। इस समय कहीं भी ट्रेवल करने का और छुट्टियां एन्जॉय करने का अपना एक अलग ही मजा है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्थान बताने जा रहे हैं जो मार्च-अप्रैल के महीने में घूमने के लिए बहुत सही हैं।

* ऊटी :


ऊटी भारत के प्रमुख दार्शनिक स्थलों मे से एक है । कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों की सीमा पर बसे इस शहर की सुन्दरता यहाँ की सुन्दर पहाडियों की वजह से और भी बढ़ जाती है । सर्दियों में यहाँ बेहद ठंड रहती है। आप गर्मियों में भी यहाँ जाने का प्लान कर सकते है क्योकिं साल के 12 महीनो मे यहाँ मौसम सुहाना ही रहता है। रोमेंटिक होने के साथ-साथ प्राचीन समुद्र तटों, हिल स्टेशनों और शानदार वन्य जीवन का सजीव प्रतीक दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए एक आदर्श जगह है।

* अलेप्पी :



अलेप्पी को अलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। यहाँ पर आप जाकर खुद को प्रकृति के बेहद नजदीक महसूस करेंगे। इसलिए आपको मार्च अप्रैल में एक बार यहाँ का ट्रेवल जरूर करना चाहिए।

* गोवा :



गोवा में मार्च के महीने में कई फेस्टिवल मनाये जाते है। यहाँ की खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है। ये एक छोटा सा राज्य है जो समुद्र किनारे बसा है, जहां लगभग 40 समुद्री तट है। गोवा पूरी दुनिया में मशहूर है ,यहां देश के साथ विदेशी टूरिस्टों का तांता लगा रहता है। गोवा में कई ऐसे बीच हैं जिनकी खूबसूरती देखने को मिलती है। जिनमे से कुछ खास बीच है जैसे ,कैलंगट बीच ,कैंडोलिम बीच इत्यादि।

* माउंट आबू :


राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू रेगिस्तान में भी ठंडक का एहसास कराता है। यहाँ आने वाले पर्यटक दिलवाड़ा जैन मंदिर, जीप सफारी आई का मजा ले सकते हैं। मार्च अप्रैल के महीने में यहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी त्योहारों को भी देखने को मिलता है।

Related News