ज्योतिष की एक प्रमुख शाखा हैं सामुद्रिक शास्‍त्र जिसकी मदद से व्यक्ति की शरीरिक संरचना को देखकर उसके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पैर के अंगूठे की बनावट और आकार से व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह लगे इसका पता।

यदि आपके पैर का अंगूठा बाकी सभी उंगलियों से बड़ा होता है तो यह आपके अंदर रचनात्‍मकता हो दर्शाता है। वहीं अगर पैर का अंगूठा बगल वाली उंगली से छोटा हो तो इसका मतलब है कि आप एक साथ कई कामों को करने में माहिर हैं।

अगर पैर का अगूंठा और उसके बराबर वाली उंगली एक ही साइज की हो तो ऐसे लोग काफी मेहनती किस्म के होते हैं। अपनी मेहनत की बदौलत ये अपने जीवन में एक अलग पहचान बना लेते हैं। ये लोग विवादों में कम ही पड़ते हैं।

जिन लोगों के पैर में अंगूठा अथवा पास की दो उंगलियां समान हो और बाकी सभी उंगलियां उससे छोटी हों तो ऐसे लोग ज्यादा मेहनती होते हैं और इनका मन भी काफी कोमल होता है। इनके स्‍वभाव में बेहद नम्रता रहती है। ये लोग अच्छे जीवनसाथी भी हो सकते हैं।

Related News