विंटर में पैरों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्राई करें ये फुटवियर
सर्दियां आते ही सभी लोग खुद को गर्म रखने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। विंटर में ट्रेंडी जैकेट के साथ साथ ट्रेंडी फुटवियर भी जरुरी है। तो आज हम आपको सर्दियो के लिए खास ट्रेंडी फुटवियर बता रहे हैं। जिससे आप उन फैशनेवल और कंफर्टेबल फुटवियर से अपने पैरों का ध्यान रखने के साथ इस मौसम को आसानी से इंज्वॉय भी कर पाएगीं।
वेलवेट शू: विंटर में खुद को गर्म रखने के लिए वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अब इससे बने फुटवियर बनने लगे हैं, जो आपके पैरों को गर्म रखने में मदद करते हैं। ये फुटवियर देखने में भी बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगते हैं।
स्किन टाइट शू: स्किन टाइट शू इस बार फुटवियर फैशन में काफी पसंद किए जा रहे हैं। जो विंटर में बेहद ही स्टाइलिश लगती हैं। इन शूज़ को आप स्कर्ट और छोटे गाउन के साथ भी पहन सकती हैं। इससे से आपकी पर्सनेलिटी भी निखर जाएगी।
हाई हील शू: इस तरह की जूते लड़कियां अक्सर पार्टी या फंक्शन्स में पहनना पसंद करती हैं। इन जूतों की खासियत इनकी हाई हील होती है, जिससे छोटी हाईट की लड़कियां भी लंबी नजर आती हैं।