हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक, शनिदेव को नवग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है। शनिदेव इंसान के सभी अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं। मान्यता है कि अगर शनिदेव किसी पर कुपित हो जाएं तो उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। यदि वह किसी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें तो उसका जीवन सुखी और समृद्ध बना रहता है। इस स्टोरी में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका पालन करते ही शनिदेव जातक पर प्रसन्न होते हैं।

- शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए पूजा करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें।

- जीवन में होने वाली अशुभता से बचने के लिए मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करें।

- घर में जब भी खाना बने, उसमें काला नमक तथा काली मिर्च का उपयोग जरूर करें।

- शनिवार के दिन बंदरों को भूने हुए चने खिलाएं तथा काले कुत्ते को रोटी पर तेल चुपड़कर खाने को दें। जीवन में खुशियां आएंगी।

- शनिवार के दिन अपने गले में काला धागा धारण करें।

- पीपल पे़ड के नीचे हर शनिवार सूर्योदय से पूर्व राई तेल का दीपक जलाकर शुद्ध कच्चा दूध एवं धूप अर्पित करें।

Related News