हम अक्सर अपने घर की दीवारों पर छिपकली को देखते हैं और इन्हे देखते ही ख्याल आता है कि इन्हे घर से कैसे भगाया जाए? आज हम आपको ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप तुरंत ही छिपकलियों को घर से भगा सकते हैं।

मोर पंख

छिपकली मोर पंख से डरती है। इसलिए जहां पर मोर पंख होता है वहां छिपकली कभी नजर नहीं आती है।

कॉफी पाउडर

कॉफी पाउडर में तम्बाकू को मिक्स कर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना ले। अब आपको इन गोलियों को वहां पर रखना है जहाँ पर छिपकलियां ज्यादा आती है। इस से छिपकलियां कुछ दिन में आपका घर खाली कर देंगी।



प्याज

प्याज से निकलने वाली तीव्र गंध छिपकलियों को जरा भी पसंद नहीं होती है इस कारण से प्याज के छिलके या प्याज आप छिपकलियों के रास्ते में रख दें। वे भाग जाएंगी।

काली मिर्च पाउडर

पानी में काली मिर्च के पाउडर मिलाएं। फिर इस पानी घर की उन सभी जगह पर छिड़काव करें। इसकी तेज स्मैल छिपकलियां सहन नहीं कर पाती। इसतरह वे घर से भाग जाती है।

अंडे के छिलके

3-4 अंडों के छिलके को इकट्ठा कर घर के कोने या उस जगह पर रखें जहां छिपकलियां ज्यादा आती है। इन्हें देखकर छिपकलियां डरती है।‌‌‌‌‌‌‌‌ इन छिलकों को 3- 4 हफ्तो में बदलते रहें।

Related News