गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में गर्मी और धुप की वजह से हमारे चेहरे की रंगत सांवली पड़ने लगती है। इसके साथ ही बाहरी प्रदूषण के कारण स्किन डल और बेजान सी लगने लगती है।

अगर आपकी त्वचा की रंगत भी सांवली हो गई है और आप निखार पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आपको फायदा जरूर मिलेगा तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

रात में सोने से पहले करें ये काम

1- मसूर दाल, चावल और बादाम को पीसकर पाउडर तैयार कर लें, फिर इसमें चुटकी भर हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को आपको रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाना है और जब ये सुख जाए तो इसे धो लें।

2- एक चम्मच एलोवेरा जेल को एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। सूखने पर साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें।

3- एक चम्मच हल्दी, 4 चम्मच बेसन, गुलाबजल और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, और चेहरे से गले तक अच्छे से अप्लाई करें, फिर सूखने पर इसे नार्मल पानी से धो लें।

4- जैतून के तेल की कुछ बूंदे हथेली में लेकर पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से अच्छी तरह से मसाज करें, फिर गुनगुने पानी में मुलायम तौलिया भिगोकर चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें।

Related News