Rochak: इंसानी दातों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया यह अनोखा केकड़ा, देखें Photos
लाइफस्टाइल डेस्क। दुनिया में कई ऐसे अनोखे जीव है जो अपनी खास खूबी के कारण अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे केकड़े के बारे में बताने जा रहे है, जिसके दांत देखने में हूबहू इंसानों की तरह ही है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि अभी कुछ समय पहले फोटोग्राफर रोमन फेडोर्ट्सोव अपने इंस्टाग्राम पर एक केकड़े की फोटो शेयर की थी, जिसके दांत इंसानों की तरह ही दिखाई देते हैं। बता दे कि जब लोगों ने इस अनोखे केकड़े को को देखा तो अबीजोगरीब रिएक्शन दिए।